Thursday, September 24, 2009

आइना-ए-छत्तीसगढ़


फलसफ़ा वक्त का इतना ही बताता है हमें

हमें जिन्दगी नाम है, हालात से सौदा करना

तेज तूफान है, कश्ती भी बहुत जर्जर है

मेरी मजबूरी है, मांझी पर भरोसा करना

1949 से 1976 पर चीनी कम्युनिष्टï पार्टी के अध्यक्ष रहे माओत्सेतुंग ने जनवादी क्रांति के लिये जो रणनीति बनाई थी इसकी अगली मंजिल पर भारतीय कम्युनिष्टï पार्टी (माओवादी) ने अमल शुरू कर दिया है लेकिन यह पार्टी भारत में प्रतिबंधित है। माओ का कहना था-'क्रांतिकारी गांवों को आधार बनाकर शहरों को घेरेंगे। सत्ताधारी वर्ग के अंतिम दुर्ग शहरों पर कब्जा कर ही मजदूर वर्ग की सत्ता कायम कर सकेंगे। इसी राजनीतिक रणनीति के मदï्देनजर नक्सबाड़ी के दौरे में चारू मजूमदार ने 'गांव की ओर चलोÓ यह नारा दिया। चारू के नेतृत्व को अति वामपंथ की संज्ञा दी गई और सरकार ने इसे उग्रवाद बताया। व्यवस्था परिवर्तन के लिये हथियार बंद क्रांति के केन्द्रीय कार्यभार को सुनिश्चित करने वाले चारू के अनुयायियों की बदली रणनीति आगाह कर रही है कि सरकार उन्हें उग्रवादी कहती है वैसे लोगों ने लोकतंत्र के सर्वाधिक मजबूत क्षेत्र शहरों में भी दस्तक देना शुरू कर दी है। 'माओ का नारा हमाराÓ की बात करने वाले माओवादी अब शहरी क्षेत्रों में जनसंगठन बनाकर अपनी गतिविधियों को फैला रहे हैं। यहां के सामंती सत्ता खत्म करने के लिये माओवादी बंदुकों का इस्तेमाल ही नहीं कर रहे हैं बल्कि छात्र, युवा, महिला और मजदूरों का मोर्चा बनाकर क्रांति के दस्ते बना रहे हैं। नक्सलवाद देश की राजधानी तक पहुंच गया है एक बड़ा नक्सली नेता कल ही पकड़ा गया है तभी तो केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने दिल्ली में नक्सल विरोधी पुलिस की शाखा बनाने की सिफारिश कर दी है। वैसे खुफिया रिपोर्ट के अनुसार नक्सलवादियों ने महानगरों में एनजीओ, सामाजिक संगठन, मजदूर संगठन, मानव अधिकार सहित कुछ विश्वविद्यालयों सहित मीडिया के कुछ लोगों तक अपनी पैठ कर ली है। देश में दिल्ली, कोलकोता, चेन्नई, मुंबई जैसे मेट्रों शहरों सहित बंगलुरू, नागपुर, पटना, भोपाल, राऊरकेला, भिलाई, दुर्ग, रायपुर, हैदराबाद, हुगली में माओवादी और उनके समर्थक पकड़े जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ में माओवादी बस्तर में हथियार बना रहे थे और पुलिस ने पकड़ा भी है सवाल यह है कि हथियार बनाने के लिये सामान की आपूर्ति तो कहीं न कहीं से होती होगी, बारूद विस्फोट के लिये बारुद कहां से मिलता है। वैसे यदि जंगलों में नक्सलियों के ठौर-ठिकाने उजाडऩे की मुहिम तेज की जाने वाली है तो उनके शहरी संपर्क सूत्रों पर भी निगाह रखनी होगी केवल राज्य की खुफिया पुलिस पर भरोसा कर कोई कदम उठाना ना समझी ही मानी जाएगी। पानसिंह से गाजीबाबा तकनक्सली प्रभावित 7 राज्यों सहित छत्तीसगढ़ में नक्सली समस्या से निपटने केन्द्रीय सुरक्षा बल तथा राज्य पुलिस के बीच बेहतर तालमेल बनाये रखने केन्द्र सरकार ने 1975 बैच के मध्यप्रदेश काडर के आईपीएस अफसर विजय रमन को प्रभारी बनाकर यह तो साबित कर ही दिया कि नक्सलवाद से निपटने केन्द्र के पास इच्छा शक्ति है। अभी तक किसी बड़ी नक्सली वारदात के बाद केन्द्र और राज्य एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराने में कोई परहेज नहीं करते थे। राज्य हमेशा आरोप लगाती थी कि हमारे पास इच्छा है पर शक्ति नहीं है केन्द्र के पास शक्ति है पर इच्छा नहीं हैं। खैर 'देर आयद दुरुस्त आयदÓ की तर्ज पर विजय रमन की नियुक्ति की गई और वे नक्सली अभियान या अन्य कोई समस्या पर सीधे केन्द्रीय गृहमंत्री या गृह सचिव को ही रिपोर्ट करेंगे।केन्द्रीय सुरक्षाबल के स्पेशल डीजी विजय रमन छत्तीसगढ़ के लिये कोई नया नाम नहीं है। 8 मई 82 से 12 जून 84 तक वे रायपुर के पुलिस कप्तान भी रह चुके हैं। यही नहीं उनका नाम पहले छत्तीसगढ़ के डीजीपी के लिये भी उभरा था हालांकि उन्होंने उस समय रुचि नहीं ली थी। खैर केरल में 18 जनवरी 51 को जन्मे विजय रमन का सर्विस रिकार्ड काफी अच्छा है यही नहीं वे काफी लोकप्रिय अफसर माने जाते हैं। 'बयानबाजीÓ की जगह 'कारगर कार्यवाहीÓ करने में विश्वास रखते हैं। अपने भिण्ड जिले में बतौर पुलिस कप्तान उन्होंने इनामी डकैत पानसिंह का आतंक कम किया था। पानसिंह की भी डकैत बनने की एक अलग कहानी है। पानसिंह अच्छा एथलीट था और धावक के रूप में उसने एथियाड में पदक भी देश के लिये हासिल किया था। बाद में न जाने क्यों वह चंबल के बीहड़ में उतर गया यही नहीं खूंखार डकैतों में उसकी गिनती होने लगी। उसके बारे में कहा जाता था कि वह हवा की गति से दौड़ कर भाग जाता था। विजय रमन ने अपने भिण्ड में पदस्थापना के दौरान ही पानसिंह का आतंक समाप्त कर दिया था। इस युवा असफर की इस कामयाबी काफी चर्चा में रही। उसी के बाद उनकी नियुक्ति रायपुर में बतौर पुलिस कप्तान की गई। उनके डाकू मारने की चर्चा उनकी नियुक्ति के बाद चली तो यहां भी उनको लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रही पर यहां पदस्थापना के बाद मिलनसार, न्यायप्रिय तथा सभी को साथ लेकर चलने वाले अधिकारी के रूप में उनकी पहचान बनी थी। विजय रमन बाद में प्रतिनियुक्ति पर केन्द्र में चले गये थे। रमन 2003 में उनकी नियुक्ति जम्मू-कश्मीर में हुई थी उन्होंने वहां अपनी पदस्थापना के दौरान जैस-ए-मोहम्मद के कमांडर तथा खतरनाक आतंकवादी गाजी बाबा को पकडऩे में सफलता पाई थी। यही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी तथा नरसिम्हन राव के कार्यकाल में विजय रमन स्पेशल प्रोटेक्शन गु्रप (एसपीजी) में भी पदस्थ रहे हैं इस तरह सुरक्षा का भी उनको अच्छा अनुभव है। 58 वर्षीय विजय रमन 23 जनवरी 2009 को सीआरपीएफ में एडीजी के रूप में पदस्थ हुए हैं और उनकी नियुक्ति विशेष डीजी के पद पर रायपुर में हुई है और वे यही मुख्यालय बनाकर छत्तीसगढ़ सहित आसपास के नक्सली प्रभावित 7 राज्यों के केन्द्रीय सुरक्षाबल तथा उन राज्यों की पुलिस में बेहतर तालमेल बनाकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाएंगे। वैसे 58 वर्ष की उम्र में नक्सलियों को समाप्त करने की मुहिम में सात राज्यों का नेतृत्व करना एक चुनौती भरा काम है पर उनके जानने वाले कहते हैं कि चुनौती स्वीकार करना उनके स्वभाव में हैं वैसे नक्सलियों के सफाये की उनकी मुहिम सफल होती है तो वह एक बड़ी उपलब्धि होगी। 5 महिला एसपीओ की छुट्टïी?हाल ही में पुलिस अधीक्षक बीजापुर ने सलवा जुडूम अभियान के तहत 5 महिला एसपीओ की सेवाएं समाप्त कर दी है अब इन महिलाओं के सामने समस्या यह है कि आखिर जाएं तो कहां जाएं!बीजापुर के पुलिस कप्तान ने हाल ही में बीजापुर थाने में पदस्थ 5 महिला विशेष पुलिस अधिकारी सुश्री सुनीता दुर्गम, कमला आंगना पल्ली, अनिता प्रधान, विनीता एंड्रिक और सविता पटेल को बिना बताये अनुपस्थित रहने सहित कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी है। 2100 रुपये मासिक यानि 70 रुपये रोज की दर पर ये महिला एसपीओ नक्सलियों के खिलाफ सरकार और पुलिस को मदद कर रही थीं। वहां की स्थानीय होने के कारण उन्हें एसपीओ बनाया गया था साथ ही नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सलवा जुडूम अभियान में सहयोग करने के कारण ये लोग वैसे भी नक्सलियों की हिटलिस्ट में होती हैं। नक्सली तो अब पुलिस की जगह एसपीओ को अपना दुश्मन 'नंबर वनÓ मानती हैं। नक्सली इनके विरोधी हैं, गांव में रहने पर नक्सली इन पर हमला कर सकते हैं ऐसे में यदि पुलिस ने इनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई है तो ये पांचों महिलाएं अब जाएंगी कहांï? अब 2100 रुपए मासिक वेतन में एसपीओ बनी इन महिलाओं से पुलिस के कड़े कानून और अनुशासन की उम्मीद नहीं की जा सकती है। सवाल उठता है कि यदि इन्हें काम पर नहीं लिया गया तो हो सकता है कि मजबूरी में ये नक्सलियों के दबाव में उनसे जुड़ जाएंï? खैर राजनांदगांव में पुलिस के जवानों ने मदनवाड़ा जाने से मना कर दिया तो उन्हें बर्खास्त कर दिया गया और लगता है कि उसी तर्ज पर 5 महिला एसीपीओ पर भी गाज गिरी है। और अब बस(1)हमारे एक मित्र ने ब्राह्मïणों को एक-दूसरे से सबसे अधिक जुड़ा होने वाला, दूसरों को भी जोडऩे में सक्षम बताया है। उनका कहना है कि ब्राह्मïण (क्चक्र्र॥रूढ्ढहृ) में 'बीÓ फार बीएसएनएल, 'आरÓ फार रिलायंस, 'एÓ फार एयरटेल, 'एचÓ फार हच, 'एमÓ फार एमटीएनएल, 'आईÓ फार आइडिया और 'एनÓ फार नोकिया। मोबाइल की कंपनी का नाम बताकर उन्होंने यह सिद्घ करने का भी प्रयास किया है। (2)नंदकुमार साय का आरोप है कि कांगे्रस सरकार ने उन्हें आदिवासी होने के कारण सरकारी घर से बेदखल किया। इस पर एक टिप्पणी थी कि यदि उन्हें भाजपा लोकसभा चुनाव लडऩे से बेदखल नहीं करती तो यह नौबत ही नहीं आती।

1 comment:

  1. Hi Shanker


    We at Onion Insights (onioninsights.blogspot.com) are always happy to come across bloggers like you. We are also glad to inform you that your writing skills can now be put to good use and you can make some extra money too.

    Get paid to shop, dine and report and make some extra money using your writing and observation skills. The concept is pretty simple. Top retail chains, five star properties and fast food chains in India hire our services to get their stores evaluated through the eyes of a normal customer. We are looking for people in Raipur who frequently visit these outlets and write well.

    Every week there are a certain number of reviews in your city. Based on your availability and interest, you can choose to perform a review for us. You visit the outlet and notice what’s going on. You then go to our website and fill in a report which has a questionnaire and comment boxes to help you document your observations.

    Within 15-20 days you will be paid a pre determined shopper fee which will include an reimbursement for any amount spent in the store plus an additional shopper fee. That’s how the system works.

    Follow the below mentioned steps to sign up as an OI reviewer

    Go to this link http://www.sassieshop.com/2dcs
    Click on new shopper sign up
    Click "India" under new shopper and click on "go"
    Enter your basic information in the form and click on "sign me up"

    Please call us at +919769781001 or shoot us an email at support@onioninsights.com if you have any other queries or any difficulty while signing up.


    For more details log on to www.onioninsights.blogspot.com

    Warm Regards,
    OI Team

    ReplyDelete